27 जून को मनाया जाता है National PTSD Awareness Day (Picture Courtesy: Freepik)
HighLights
हर साल 27 जून को National PTSD Awareness Day मनाया जाता है
PTSD किसी बड़ी घटना के बाद होता है
यह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी एक समस्या है
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल PTSD अवेयरनेस डे (National PTSD Awareness Day) हर साल 27 जून को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य PTSD के बारे में जागरूकता फैलाना, इसके लक्षणों को समझना और प्रभावित लोगों को सही मदद देना है। आपको बता दें कि PTSD एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या है, जो किसी भयानक या दर्दनाक घटना के अनुभव के बाद विकसित हो सकती है। आइए जानें इसके लक्षण (PTSD Symptoms) कैसे होते हैं और इस दिन को मनाने की शुरुआत कैसे हुई।
क्यों मनाया जाता है यह दिन?
PTSD केवल सैनिकों या युद्ध से जुड़े लोगों को ही नहीं, बल्कि किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, हिंसा, यौन उत्पीड़न, या किसी करीबी की अचानक मृत्यु जैसी घटनाएं PTSD को जन्म दे सकती हैं। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में इस समस्या के बारे में संवेदनशीलता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना है।
यह विडियो भी देखें
PTSD के बारे में सही जानकारी फैलाकर लोगों को इसके लक्षण पहचानने में मदद मिलती है। साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कलंक को तोड़ने के लिए भी यह दिन काफी जरूरी है। इस दिन का उद्देश्य PTSD से पीड़ित लोगों को काउंसलिंग और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है। साथ ही, इस दिन परिवार और दोस्तों को PTSD से जूझ रहे व्यक्ति की मदद करने के तरीकों के बारे में भी बताया जाता है।
कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत?
साल 2010 में अमेरिका ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की और 27 जून की तारीख को इसके लिए चुना गया। इसका मकसद लोगों में PTSD के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। साथ ही, इससे जूझ रहे लोगों तक सही मदद पहुंच सके, इसकी भी कोशिश की जाती है।
