शेयर बाजार ने गिरावट के साथ समेटा कारोबार, सेंसेक्स 288 और निफ्टी 88 अंक टूटा

bse, nse, nifty 50, nifty, sensex, share market, stock market, tata steel, asian paints, ultratech c 

आज मुख्य रूप से बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। बताते चलें कि मंगलवार को सेंसेक्स 90.83 अंकों (0.11%) की बढ़त के साथ 83,697.29 अंकों पर और निफ्टी 24.75 अंकों (0.10%) की बढ़त के साथ 25,541.80 अंकों पर बंद हुआ था।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jul 02, 2025 15:48 IST, Updated : Jul 02, 2025 15:56 IST
Photo:PTIबुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

Share Market Closing 2 July, 2025: भारतीय शेयर बाजार ने आज नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार बंद किया। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 287.60 अंकों (0.34 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 83,409.69 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 भी 88.40 अंकों (0.35%) के नुकसान के साथ 25,453.40 अंकों पर आकर बंद हुआ। आज मुख्य रूप से बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। बताते चलें कि मंगलवार को सेंसेक्स 90.83 अंकों (0.11%) की बढ़त के साथ 83,697.29 अंकों पर और निफ्टी 24.75 अंकों (0.10%) की बढ़त के साथ 25,541.80 अंकों पर बंद हुआ था।

टाटा स्टील के शेयरों में जोरदार उछाल

हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 14 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि बाकी की सभी 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 28 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 3.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बजाज फिनसर्व के शेयर आज सबसे ज्यादा 2.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

हरे निशान में बंद हुए एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत ये शेयर

सेंसेक्स की बाकियों कंपनियों में आज एशियन पेंट्स के शेयर 2.15 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.60 प्रतिशत, ट्रेंट 1.43 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.38 प्रतिशत, सनफार्मा 0.77 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.65 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.53 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.48 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.38 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.30 प्रतिशत, टाइटन 0.14 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.14 प्रतिशत और इंफोसिस के शेयर 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

एलएंडटी, बजाज फाइनेंस सहित इन स्टॉक्स में गिरावट

जबकि दूसरी तरफ, बुधवार को लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 1.89 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.48 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.30 प्रतिशत, बीईएल 1.23 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.94 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.94 प्रतिशत, एसबीआई 0.86 प्रतिशत, रिलायंस 0.66 प्रतिशत, आईटीसी 0.55 प्रतिशत, एटरनल 0.48 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.36 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.28 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.27 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.19 प्रतिशत और टीसीएस के शेयर 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। 

Previous Post Next Post