फिजिक्स टीचर की सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म/ फोटो- Youtube
HighLights
इतिहास की किताबों में हैं कई गलतियां
फिजिक्स के टीचर की ये सच्ची कहानी घुमा देगी दिमाग
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द होगी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसने लोगों को ये चुनने का अवसर दिया है कि वह अपनी पसंद की फिल्में देख सकें। नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम और जियो हॉटस्टार तक पर कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग न सिर्फ उसकी चर्चा करते हैं, बल्कि अपने दोस्तों और साथ काम करने वाले लोगों को भी ये सुझाव देते हैं कि उन्हें वह फिल्में जरूर देखनी चाहिए।
आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसे लेकर IMBb भी कन्फ्यूज हो गया है कि वह नंबर कांटे तो कहां से। एक टीचर की जिंदगी पर आधारित ये मूवी सच्ची घटना पर बेस्ड है, जिसे देखने के बाद इतिहास को लेकर आपके मन में कई सवाल उठेंगे। तो चलिए बिना देरी किए देखते हैं ये फिल्म कौन सी है, फिल्म की कहानी क्या है और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये आएगी नीचे डिटेल्स में पढ़ें:
क्या है इतिहास से जुड़ी ये अनोखी कहानी?
आम तौर पर स्कूल में लोगों का फेवरेट सब्जेक्ट इतिहास होता है, क्योंकि उसमें हमें कई ऐसी बातों की नॉलेज मिलती है, जिनसे हम अभी तक अवगत नहीं हो पाए हैं। हालांकि, इस फिल्म की कहानी चंडीगढ़ में पढ़ाने वाले एक टीचर की है, जो इंडियन स्कूल पढ़ाए जाने वाले इतिहास को चुनौती देता है।
यह भी पढ़ें: Friday Releases: शुक्रवार को होगा महा मनोरंजन का वार, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई-मूवीज
एक दिन जब वह बेटी की इतिहास की किताब उठाता है, तो उसे एहसास होता है कि इसमें बहुत कुछ ऐसा है जो स्कूलों में गलत पढ़ाया जा रहा है। इतिहास की कहानियों का सच्च उजागर करने के लिए भारद्वाज राइट टू इन्फॉर्मेशन एक्ट (RTI) का इस्तेमाल करता है।

