एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जेन जी के जमाने में मिलेनियल्स के दौर का गाना दिल पर चलाई छुरियां (Dil Pe Chalai Churiya) इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में बना हुआ है। इंस्टाग्राम से इस गाने की चिंगारी उठी और अब ये हर किसी की जुबान पर आ गया है। 30 साल पहले आई अभिनेता कृष्ण कुमार और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की फिल्म बेवफा सनम (Bewafa Sanam) से ये गीत नाता रखता है। 

लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी ये गाना बेवफा सनम में नहीं दिखाया गया था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं और किस वजह से ये वायरल हो रहा है।

क्या है दिल पर चलाई छुरियां की कहानी?

90 के दौर में फिल्में बनाने से पहले उसके गाने को तैयार कर लिया जाता था। महेश भट्ट की आशिकी फिल्म हो या फिर गुलशन कुमार की बेवफा सनम। 1995 में बेवफा सनम को रिलीज किया गया, ये मूवी हिंदी सिनेमा की कल्ट मूवी अपने शानदार गानों की वजह से जानी जाती है। दिल पर चलाईं छुरियां इस फिल्म का गाना है, लेकिन इसे फिल्म में नहीं दिखाया गया था। 

यह विडियो भी देखें

bewafasanam