एएनआई, नई दिल्ली। भारत ने ईरान और इजरायल से 25 जून रात करीब 12 बजे मशहद से नई दिल्ली पहुंची एक विशेष उड़ान से 282 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला गया। इसी के साथ भारतीयों को इन दोनों देशों से सुरक्षित निकालने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 3100 लोगों से अधिक को सुरक्षित वापस लाया गया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी।

एक भारतीय नागरिक ने कही ये बात


ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए एक भारतीय नागरिक ने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं अब यहां हूं। मैं वहां भारतीय दूतावास के अच्छे व्यवहार के लिए उनका आभारी हूं। मैं इस (भारतीय) सरकार का आभारी हूं।

हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा- ईरान से आया युवक


ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए एक भारतीय नागरिक ने कहा कि अब स्थिति बेहतर है। 2-4 दिन पहले, स्थिति पूरी तरह से अप्रत्याशित थी। भारतीय दूतावास ने हमारे लिए उपयुक्त व्यवस्था की। हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।