असम में सुरक्षा बलों के शिविर में ग्रेनेड से हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल (सांकेतिक तस्वीर)
HighLights
यह विस्फोट गोलाघाट जिले के बोकाखाट के सपजुरी पनबाड़ी स्थित शिविर में हुआ
तीनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पीटीआई, गुवाहाटी। असम के गोलाघाट जिले में मंगलवार रात सुरक्षा बलों के शिविर में ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि ग्रेनेड बाइक सवार कुछ लोगों ने शिविर में फेंका होगा।
यह विस्फोट गोलाघाट जिले के बोकाखाट के सपजुरी पनबाड़ी स्थित शिविर में हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में असम पुलिस के तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी पहचान सिद्धार्थ बोरबोरा, सुशील भूमिज और मिंटू हजारिका के रूप में हुई है।
तीनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोकाखाट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के पीछे आतंकवादियों का हाथ हो सकता है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
